प्रयागराज, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की कॉपियों के मूल्यांकनमें गड़बड़ी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह नेमेरठ, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिवों को पत्र लिखकर ऐसे परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूची मांगी है जिनकी जांची उत्तरपुस्तिकाओं में अमूल्यांकित प्रश्न, अग्रसारण त्रुटि, योग त्रुटि आदि पाई जाती है।
अनुमोदन के लिए बोर्ड मुख्यालय भेजी गई सन्निरिक्षित उत्तरपुस्तिकाओं में पूर्व से आवंटित अकों में ओवर राइटिंग, स्याही में भिन्नता की स्थिति अथवा अमूल्यांकित प्रश्नोत्तर की आख्या
अंकित करते हुए यदि अंकों में वृद्धि बताई जाती है तो ऐसे प्रकरणों पर मुख्यालय स्तर पर गठित टीमएवंविषय विशेषज्ञों से गहन जांच कराई जाएगी। सचिव ने साफ किया है कि जांच के बाद प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होने की स्थिति में उसकी फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। टीम के सदस्य यह देखेंगे कि उत्तरपुस्तिकाओं में अंदर तथा बाहर अथवा अंकों के जोड़ में कोई विसंगति नहीं है व कोई प्रश्न अमूल्यांकित तो नहीं हैं। यदि किसी उत्तर पुस्तिका में किसी प्रकार की कोई विसंगति नहीं पायी जाती है, तो पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के बाद ही प्रकरण को 'नो चेंज' की श्रेणी में रखा जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के बाद उनमें दिए गए अंकों का मिलानगणक पंजिका, अंकपत्र, ओएमआर (एवार्ड) से कराने के बाद कोई परिवर्तन न होने पर ही 'नो चेंज' की सूचना भेजी जाएगी।