बाराबंकी: परिषदीय विद्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट
- रसोईयों के मानदेय का भुगतान: परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों के जनवरी व फरवरी 2025 के शेष मानदेय (2000/3000 रुपये) का बिल बैंक में जमा हो चुका है। शीघ्र ही यह धनराशि रसोईयों के खातों में क्रेडिट होगी, जिसकी सूचना सभी को दी जाएगी।
- खाद्यान्न आवंटन शुरू: अप्रैल, मई व जून 2025 के लिए खाद्यान्न आवंटन संबंधित कोटेदारों को प्रारंभ हो गया है।
- सेवानिवृत्त शिक्षकों का GPF भुगतान: 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के द्वितीय चरण का GPF बिल तैयार हो गया है, जो कल कोषागार को भुगतान हेतु भेजा जाएगा। प्रथम चरण में 38 शिक्षकों का GPF भुगतान हो चुका है, जबकि द्वितीय चरण में 09 शिक्षकों का बिल प्रेषित किया जा रहा है।
- पेंशन संबंधी कार्यवाही: कुल 08 सेवानिवृत्त शिक्षकों का PPO नंबर/आदेश लेखा कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। पेंशन से संबंधित अग्रिम कार्यवाही तेजी से चल रही है।
अभिषेक सिंह
जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ
जनपद बाराबंकी
जिला अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ
जनपद बाराबंकी