लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्जनपदीय (इंटर-डिस्ट्रिक्ट) और जिला स्तर पर पारस्परिक तबादले (म्युचुअल ट्रांसफर) की प्रक्रिया के लिए तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया
जोड़ा बनाने की अवधि: 19 मई से 26 मई
तबादला आदेश जारी: 28 मई
कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण: 29 मई से 5 जून
जिले के भीतर पारस्परिक तबादले
जोड़ा बनाने की अवधि: 29 मई से 6 जून
तबादला आदेश जारी: 9 जून
कार्यमुक्ति/कार्यभार ग्रहण: 10 जून से 15 जून
इटावा में पाँच साल बाद होंगे तबादले
इटावा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए पाँच वर्षों के बाद तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई है। अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए 207 शिक्षकों ने आवेदन किया है, जबकि जिले के भीतर तबादले के लिए 276 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इन सभी आवेदनों का सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 16 मई तक पूरा कर लिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस बार तबादले पूरी तरह से शिक्षकों की पारस्परिक सहमति के आधार पर किए जाएँगे। जिले में लगभग 6,000 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से कई वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात थे। इस नई प्रक्रिया से शिक्षकों को अपनी सुविधा के अनुसार स्थानांतरण का अवसर मिलेगा।