19 May 2025

शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक, प्रांतीय अधिवेशन का निर्णय


बरेली। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की मंडलीय बैठक शांतिकुंज गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। इस बैठक में बरेली में आगामी प्रांतीय अधिवेशन आयोजित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।  



इस अवसर पर संघ के पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष हरिओम अवस्थी को सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनीश अहमद, प्रांतीय मीडिया प्रभारी संदीप मिश्रा और प्रांतीय सदस्य अनुज कुमार शर्मा को भी उनके योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया।  


बैठक में मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा, अनुज कुमार शर्मा, मानवेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस आयोजन से शिक्षक संघ के सदस्यों के बीच नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।