25 July 2025

19 आईएएस की तैनाती में फेरबदल

लखनऊ। सरकार ने गुरुवार को 19 आईएएस अधिकारियों को ज्वांइट मजिस्ट्रेट पद पर तैनाती देते हुए दूसरे जिलों में भेज दिया।



इशिता किशोर बरेली, स्मृति मिश्रा बिजनौर, स्वाति शर्मा आगरा, शिशिर कुमार सिंह अलीगढ़, वैशाली कन्नौज, गुंजिता अग्रवाल बाराबंकी, नितिन सिंह वाराणसी, अनुभव सिंह कानपुर नगर, श्री साई आश्रित शाखमुरी बदायूं, नारायणी भाटिया हरदोई, महेंद्र सिंह मिर्जापुर, चलुवराज आर लखीमपुर खीरी, काव्या सी इटावा, दीपक सिंघनवाल गाजियाबाद, साहिल कुमार लखनऊ, प्रतीक्षा सिंह अम्बेडकर नगर व धामिनी एम. दास सीतापुर व रिंकू सिंह राही शाहजहांपुर भेजे गए हैं।