टीजीटी-पीजीटी-2022 के 4,163 पदों के विज्ञापन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन लिए थे, लेकिन परीक्षा नहीं कराई जा सकी। अब यह परीक्षा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को करानी है।
टीजीटी के 3,539 तथा पीजीटी के 624 पदों के लिए परीक्षा कराने के लिए शिक्षा सेवा चयन आयोग ने तीन-तीन बार तिथि जारी की, लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी। टीजीटी परीक्षा के आयोजन की तिथि आयोग की ओर से 21 व 22 जुलाई घोषित की गई थी, लेकिन परीक्षा फिर नहीं हुई। गुरुवार को आयोग में हुई बैठक में टीजीटी परीक्षा की तिथि एक सप्ताह में घोषित करने सहित कुछ और जरूरी निर्णय लिए गए। वहीं पीजीटी परीक्षा अगस्त के अंत में हो सकती है।
ये भी पढ़ें - BLO ड्यूटी किसकी : चुनाव आयोग के मुताबिक इन कर्मचारियों को बनाया जाता है बीएलओ, देखें
ये भी पढ़ें - श्रावण मास के सोमवार व सावन की शिवरात्रि पर 5 किलोमीटर की परिधि का दायरा खत्म अब जनपद के सभी स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित