25 July 2025

भारत से नई भर्तियां न करें अमेरिकी कंपनियां: ट्रंप

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन में कारखाने खोलने और भारत से कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए अमेरिकी टेक कंपनियों की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में ऐसा नहीं होने वाला है।



ट्रंप ने यह टिप्पणी बुधवार को एआई शिखर सम्मेलन में की, जहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संबंधित तीन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें एआई के उपयोग के लिए व्हाइट हाउस की कार्ययोजना भी शामिल है। ट्रंप ने कहा कि लंबे समय तक अमेरिका की कई बड़ी टेक कंपनियां ‘रैडिकल ग्लोबलिज्म’ की राह पर चलीं, जिसने लाखों अमेरिकियों को ठगा हुआ और बेकार महसूस कराया। कहा हमारी सबसे बड़ी टेक कंपनियों ने अमेरिकी आजादी का फायदा उठाया, लेकिन अपनी फैक्टरियां चीन में बनाईं और भारत से कर्मचारियों को काम पर रखा और आयरलैंड में मुनाफे को छिपाया।