25 July 2025

लापरवाही बरतने पर एसडीएम सस्पेंड

लखनऊ। लापरवाही के मामले में फतेहपुर में तैनात एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया है। वह निलंबित रहने तक राजस्व परिषद से संबंध रहेंगी। उनके खिलाफ जांच लखनऊ कमिश्नर को सौंपी गई है।


ये भी पढ़ें - नवीन निपुण लक्ष्य

ये भी पढ़ें - 8वें वेतन आयोग की तैयारी शुरू, पुरानी पेंशन योजना पर विचार का सुझाव, बढ़ सकता है कर्मचारियों का शुरुआती वेतन

इस संबंध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया। असल में फतेहपुर के ग्राम बरमतपुर में नियम विरुद्ध व त्रुटिपूर्ण बेदखली कार्यवाही तहसील प्रशासन ने कर दी थी। अर्चना अग्निहोत्री पर आरोप हैं कि उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण नहीं किया।