लखनऊ। आरटीई अधिनियम के तहत प्रदेश में 75 फीसदी आवेदक बच्चों का विभिन्न स्कूलों में नामांकन हो चुका है। सरकार ने प्राप्त आवेदनों के तहत नामांक़न का ब्यौरा जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में आए आवेदनों में आवंटित सीटों की संख्या 1,85,675 था, जिनमें से अब तक 1,38,331 बच्चों के स्कूलों में नामांक़न कराए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें - विद्यालय में 70 प्रतिशत से कम छात्र-छात्राओं की उपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस
ये भी पढ़ें - पद छोड़ो विद्यालय ही बच जाए वही बहुत