लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश सरकार निजी स्कूलों को बढ़ावा देना चाहती है और सरकारी स्कूल बंद करना चाहती है। हाईकोर्ट ने सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया है। राय ने कहा कि निशुल्क शिक्षा सभी का अधिकार है। कांग्रेस लोगों को मिले इस अधिकार की रक्षा के लिए संघर्षशील रहेगी। सरकार को सीतापुर के फैसले का आधार बनाते हुए पूरे प्रदेश में स्कूलों के मर्जर पर तत्काल रोक लगा देनी चाहिए।