प्रयागराज : अनुदानित (एडेड)
माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती आने की प्रतीक्षा अब पूरी होने वाली है। शिक्षा निदेशालय और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने बैठक कर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) के 30,000 पदों के अधियाचन के प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया है। इसी के साथ नई भतियों का रास्ता खुल गया है। शिक्षा निदेशालय आनलाइन अधियाचन पोर्टल पर उपलब्ध कराने की तैयारी में जुटा है। अधियाचन लेने के लिए पोर्टल की त्रुटियों को भी लगभग दूर कर लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त में कार्मिक विभाग से पोर्टल को हरी झंडी मिल सकती है। पोर्टल क्रियाशील होने के बाद शिक्षा निदेशालय विषयवार अधियाचन पोर्टल पर उपलब्ध कराएगा।
प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक विद्यालय, एडेड महाविद्यालय, अल्पसंख्यक कालेज सहित कुछ और शिक्षण संस्थानों की शिक्षक भर्तियां करने के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सामने नई शिक्षक भर्ती देना बड़ी चुनौती बना हुआ है। भर्ती की मांग को लेकर प्रतियोगी कई बार शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इधर, उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय नई शिक्षक भर्ती के लिए अधियाचन उपलब्ध कराने को लेकर विभागों के प्रमुखों के साथ आधा दर्जन से अधिक बार बैठक कर चुकी हैं। बैठकों में हुई वार्ता के क्रम में एडेड माध्यमिक, एडेड उच्च सहित कुछ विभागों ने रिक्त पदों का ब्योरा जनपदों से जुटा लिया है, लेकिन जिस पोर्टल पर अधियाचन उपलब्ध कराया जाना है, वह उस अनुरूप अभी अपडेट नहीं है, जिस अनुरूप अधियाचन की आवश्यकता है। आयोग की अध्यक्ष ने पोर्टल अपडेट कराने के लिए विशेष पहल करने के निर्देश आयोग अधिकारियों को दिए। शिक्षा सेवा चयन आयोग के प्रयास के अनुरूप कार्मिक विभाग और एनआइसी ने पोर्टल की त्रुटियों को लगभग दूर कर लिया है।
ये भी पढ़ें - एलटी ग्रेड में विज्ञान विषय के सर्वाधिक 1337 पद, कुल 7466 पदों के लिए विज्ञापन जारी
ये भी पढ़ें - शिक्षकों के ऑफलाइन तबादले की फाइलें निपटाएं
अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया
कि आयोग से चर्चा के क्रम में अधियाचन के प्रारूप को अंतिम रूप मिल गया है। इसी प्रारूप के अनुरूप टीजीटी के करीब 24,000 तथा पीजीटी के लगभग 6,000 पदों का अधियाचन विषयवार और आरक्षणवार पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा। अधियाचन प्राप्त होने पर शिक्षा सेवा चयन आयोग भर्ती विज्ञापन जारी करेगा। विज्ञापन जारी कर आवेदन लेने, परीक्षा में अनुमानित दो महीने का अंतराल रखने, जनपदों से परीक्षा केंद्रों का विवरण जुटाकर परीक्षा केंद्र निर्धारित करने में चार से पांच महीने लग सकते हैं।