उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर सत्यापन किया जा रहा है। यह डाटा एनआइसी लखनऊ ने तैयार किया है और इसे साफ्ट कापी में सभी जिलों को भेजा गया है। जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस डाटा का पूरी तरह से परीक्षण कर लें। राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इससे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि अंशकालिक अनुदेशकों का अनुबंध नवीनीकरण शीघ्रता से किया जा सके.
ये भी पढ़ें - प्रत्येक शिक्षक को निपुण एप पर करना होगा साप्ताहिक अपनी कक्षा के पांच बच्चों का आकलन