लखनऊ। राज्य सरकार ने प्रदेश के एडेड शिक्षकों के ऑफलाइन तबादलों के लिए आए आवेदनों का निस्तारण करने के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में गुरुवार को विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए अपने निर्देश में कहा है कि तबादलों से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी करके पत्रावली आपके कार्यालय में जमा कराई जा चुकी हैं। शिक्षक तबादलों के लिए अनुरोध कर रहे हैं। इस संबंध में कार्यवाही नहीं की जाती तो न्यायिक वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करें। 1750 शिक्षकों ने ऑफलाइन तबादले के लिए आवेदन कर रखे हैं।
ये भी पढ़ें - राजकीय विद्यालय : शिक्षक भर्ती से वंचित होंगे लाखों ओवरएज अभ्यर्थी
ये भी पढ़ें - टीजीटी-पीजीटी परीक्षाएं तीन बार स्थगित : किस काम का आयोग, परीक्षा की तारीख तक नहीं कर सका घोषित