उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 27 जुलाई को सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक प्रस्तावित आरओ/एआरओ-2023 प्रारंभिक परीक्षा के केंद्र जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर तक बनाए गए हैं। बाला प्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज बलरामपुर बरेठी सैदाबाद, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, श्री बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर करछना और श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज घटवा करछना जैसे केंद्रों की दूरी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर से अधिक है। मेवालाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज सोरांव और पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज, भोपतपुर सहसों की शहर से दूरी 20 किमी से अधिक है। प्रयागराज के 106 केंद्रों पर 46032 अभ्यर्थी पंजीकृत है।
ये भी पढ़ें - युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलवाएगा प्लेसमेंट सेल
ये भी पढ़ें - उपयुक्त को ही मिले अनुकंपा नियुक्ति: कोर्ट
सीबीएसई स्कूल भी बनाए गए परीक्षा केंद्र: आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा के लिए कई सीबीएसई स्कूलों को भी केंद्र बनाया गया है। टैगोर पब्लिक स्कूल अतरसुइया, श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल शिवकुटी, गुरुकुल मांटेसरी स्कूल शांतिपुरम फाफामऊ, सेंट पीटर्स एकेडमी गोविन्दपुर, सेन्ट्रल एकेडमी आवास विकास कॉलोनी योजना-1 झूंसी, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल सूबेदारगंज, पंडित राम चन्द्र मिश्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा, आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट तेलियरगंज, महर्षि विद्या मन्दिर एडीए कॉलोनी नैनी, डीपी पब्लिक स्कूल प्रयाग स्ट्रीट, ईविंग क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल मुट्ठीगंज, वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल एंड कॉलेज सिविल लाइंस, खेलगांव पब्लिक स्कूल पीपल गांव रोड, विद्या वाहिनी सिविल लाइंस आदि सीबीएसई स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा से दो दिन पहले बिना अनुमति न छोड़ें मुख्यालय
प्रारंभिक परीक्षा में राजकीय/सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों तथा बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। बीएसए देवब्रत सिंह ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है कि प्रतियोगी परीक्षा के दो दिन पहले से परीक्षा की तिथि तक बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यदि कोई शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रतियोगी परीक्षा में ड्यूटी लगने के बाद अनुपस्थित रहता है तो कार्यवाही के लिए संस्तुति कर दी जाएगी।
1918 वाह्य कक्ष निरीक्षक करेंगे ड्यूटी
जिले के 106 केंद्रों पर 1918 वाह्य कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने कक्ष निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि 27 जुलाई को सुबह सात बजे आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। 610 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए आरक्षित रखा गया है। केंद्रों के लिए 106 बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई है।
सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग के लिए बना कंट्रोल रूम
परीक्षा केन्द्रों के कंट्रोल रूम जहां परीक्षा तिथि को प्रश्न पुस्तिका प्राप्त होती है और मुख्य पैकेट/ट्रंक खुलता है तथा परीक्षा कक्षों से जहां अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र का पैकेट खोलकर वितरित किया जाता है, की सम्पूर्ण व्यवस्था की सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। लाइव स्ट्रीमिंग की सतत निगरानी के लिए लोक सेवा आयोग कार्यालय प्रयागराज में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।