25 July 2025

स्कूल विलय के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

 


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सैकड़ों सरकारी स्कूलों के विलय के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इन्कार कर दिया।



ये भी पढ़ें - इसी सप्ताह घोषित होगी टीजीटी की परीक्षा तिथि, टीईटी (UPTET) भी जल्द कराने का फैसला

ये भी पढ़ें - भारत से नई भर्तियां न करें अमेरिकी कंपनियां: ट्रंप

 जस्टिस दीपंकर दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि चूंकि मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है इसलिए याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाना चाहिए। तैय्यब खान सलमानी की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया था कि सरकार के इस कदम से राज्य में हजारों से अधिक छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सात जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को राहत देते हुए सैकड़ों स्कूलों के विलय के फैसले को हरी झंडी दी थी।