*जनपद अलीगढ़ में* बिना मान्यता के चल रहे 29 स्कूलों पर फिर एक बार 2900000 लाख का जुर्माना लगाया गया है। जनपद में एक भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन नहीं होगा। 15 दिन के अंदर जुर्माने की धनराशि न जमा करने पर इसके विरुद्ध इनकी चल अचल संपत्ति से रिकवरी। की कार्रवाई? जाएगी। मुझे उम्मीद है कि इस क़दम से बेसिक शिक्षा के स्कूलों में नामांकन में, वृद्धि होगी। राकेश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ 18/7/25