18 July 2025

नाराज शिक्षकों ने लगाया अभद्रता का आरोप


लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव से अभद्रता किए जाने से नाराज शिक्षकों ने गुरुवार को गोसाईगंज स्थित खंड शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र का आरोप है कि वो बुधवार को शिक्षकों के लंबित चयन वेतन मान व चाइल्ड केयर लीव समेत दूसरी मांगों की वार्ता के लिये खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय गए थे।