प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड और प्रवक्ता भर्ती में उम्र सीमा की छूट देने की मांग तेज होने लगी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एलटी ग्रेड भर्ती सात साल बाद शुरू होने के कारण अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष में पांच साल की छूट दी जाए। हाल ही में दरोगा भर्ती में तीन वर्ष की उम्र सीमा में छूट दी गई है। प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने चेतावनी दी है कि छूट नहीं मिलने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।