22 August 2025

यूपी: प्रदेश के 5000 स्कूलों में शुरू हुईं बाल वाटिकाएं, एक शिक्षामित्र या शिक्षक कर रहे हैं संचालित

 

Bal Vatikas: यूपी के उन स्कूलों में बाल वाटिकाएं शुरू हो गईं जो स्कूल विलय के बाद बंद हो गए थे। इन सभी स्कूलों का संचालन शिक्षामित्र या शिक्षक कर रहे हैं.


प्रदेश में कम नामांकन वाले विद्यालयों के विलय (पेयरिंग) के बाद खाली हुए 5000 से ज्यादा विद्यालयों में 15 अगस्त से बालवाटिका की विधिवत शुरुआत हो गई है। बालवाटिका के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बच्चों को पढ़ाने के लिए ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की जा रही है। जब तक ईसीसीई एजुकेटर की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है।