22 August 2025

सन्दर्शिका का प्रयोग क्यों करें

 

🎯 *सन्दर्शिका का प्रयोग क्यों करें*



1️⃣संदर्शिकाएं लर्निंग आऊट कम केन्द्रित है जिससे पाठ्यक्रम का शतप्रतिशत भाग कवर कर लेती है। जबकि केवल पाठ्य पुस्तकों के प्रयोग से कुछ हिस्सा छूट जाता है।

2️⃣संदर्शिका के प्रयोग से LOs में क्रमबद्धता एवं निरन्तरता बनी रहती है।

 3️⃣पीआरएम/टीएलएम/गणित किट का कब और कहाँ प्रयोग करना है, का मार्गदर्शन संदर्शिका करती है।.

4️⃣ NCF द्वारा संस्तुत भाषा शिक्षण के लिए सन्तुलित शिक्षण पद्धति / 4-खण्डीय माडल को अपनाया गया है।

5️⃣ इसीप्रकार गणित शिक्षण के लिए 4 ब्लॉक मॉडल, जीआरआर एप्रोच को अपनाया गया है। जो बच्चों की अधिगम प्रक्रिया को सहज और सरल बनाती है। तथा *बच्चों को निपुण बनाने में सहायक है*।

6️⃣ संदर्शिका में सुव्यवस्थित शिक्षण के साथ सुव्यस्थित आकलन की व्यवस्था है। क्योंकि आकलन जितना ही स्पष्ट होगा अधिगम प्रक्रिया उतनी ही तीव्र होगी।.

7️⃣उपचारात्मक शिक्षण के लिए संदर्शिकाए मंच प्रदान करती है।. सुव्यवस्थित आकलन उपचारात्मक शिक्षण के लिए सुदृढ़ आधार प्रदान करता है।

8️⃣ प्रायः कक्षाओं में 3 अधिगम स्तर के बच्चे होते है। संदर्शिका तीनो प्रकार के बच्चों को अधिगम प्रक्रिया में शामिल करने में सक्षम है।. 

*अतः संदर्शिकाओं का कोई विकल्प नहीं है*। *कक्षा 1 से 5 तक में भाषा गणित का शिक्षण संदर्शिकाओं की योजना अनु‌सार ही किया जाए*।


संदर्शिका आधारित शिक्षण के इंडिकेटर (कक्षा 1,2,3)


👉 दैनिक एवं साप्ताहिक योजना का अनुपालन

👉 साप्ताहिक आकलन ट्रैकर्स का नियमित भरा जाना जो मैंने सीख लिया पेज के परिणाम से सुमेलित हो।

👉 कार्य पुस्तिकाओं की नियमित तिथि सहित जाँच तथा द्वितीय खण्ड से पठन अभ्यास, और प्रवाह पूर्ण पठन में छात्र की प्रगति दर्ज करना।

👉 आकलन ट्रैकर्स से सुमेलित उपचारात्मक शिक्षण किया जाना । जिसमे छात्रों और LOs का चिन्हांकन किया गया हो।

👉सप्ताह और दिवस को इंगित करते हुए शिक्षक डायरी तैयार करना।

👉 कक्षा 4/5 में पाठ्य पुस्तकों से सुमेलित शिक्षण योजनाएं संदर्शिका में दी गयी है। तदनुसार शिक्षण किया जाय और शिक्षक डायरी एक दिन पूर्व लिखी जाय।

👉शिक्षक डायरी में स्वयं द्वारा पढ़ाए जाने वाले समस्त कालांशो का विवरण लिखा जाय 

👉संदर्शिकाओं में यदि गतवर्ष ट्रैकर्स भरे जा चुके है तो निम्न PDF से प्रिन्ट लेकर ट्रैकर्स भरे।

शुभेच्छु