● केंद्रीय गृह मंत्रालय का पोर्टल खोला तो स्क्रीन पर लिखा मिला ‘अंडर मेंटेनेंस’
प्रयागराज, । प्रयागराज समेत पूरे देश से लोग जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन नहीं कर सके। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए बनाया गया पोर्टल गुरुवार सुबह से बंद होने के चलते सुबह से आवेदन नहीं हो सका। पोर्टल में तकनीकी खराबी होने की वजह से आवेदन में समस्या खड़ी हुई।
लोगों ने जन्म-मृत्यु प्रमााण पत्र के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल को खोला तो इसके स्क्रीन पर लिखा था, ‘अंडर मेंटेनेंस’। प्रयागराज के ही कई लोगों ने आॉनलाइन आवेदन की कोशिश की तो स्क्रीन पर ‘अंडर मेंटेनेंस’ ही लिखा दिखाई पड़ रहा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय से संचालित इस पोर्टल पर सुबह से दोपहर तक आवेदन नहीं हुआ तो लोगों ने नगर निगम मुख्यालय और जोनल कार्यालयों में फोन करना शुरू किया।
लोगों की शिकायत को पहले गंभीरता से नहीं लिया गया। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पोर्टल पर आवेदन नहीं होने की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंची तो खलबली मच गई।
ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड: तीन दशक पहले विषय समाप्त, शिक्षकों की करेंगे भर्ती
ये भी पढ़ें - डांटने पर छात्र ने शिक्षक को गोली मारी
अधिकारियों ने पूछताछ की तो कर्मचारियों ने पहले सर्वर डाउन होने की जानकारी दी। फिर बताया गया कि पूरे प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा है। पोर्टल के बंद होने से देशभर में कॉमन सर्विस सेंटरों से भी आवेदन नहीं हो पाए। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त व स्वास्थ्य प्रभारी दीपेंद्र यादव ने आईटी सेक्शन से पूछताछ के बाद जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने वाला पोर्टल बंद होने की पुष्टि की।