लखनऊ, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में गुरुवार को स्कूलों की पेयरिंग (विलय) के मामले में सुनवाई हुई। याची पक्ष की ओर से उपस्थित अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा ने बताया कि सीतापुर में स्कूलों की पेयरिंग पर यथास्थिति अगली सुनवाई तक बरकरार रखने के आदेश न्यायालय ने दिए हैं।
वहीं राज्य सरकार की ओर से न्यायालय को अवगत कराया गया है कि एक किलोमीटर से कम दूरी वाले तथा जिन स्कूलों में 50 से अधिक बच्चे हैं, उनकी पेयरिंग नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ हाईकोर्ट ने सरकारी स्कूलों के विलय पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया, दिया यह आदेश
ये भी पढ़ें - उपस्थिति विशेष: पोर्टल पर अटेंडेंस लॉक करने के संदर्भ में
इस पर मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने सरकार को इस सम्बंध में पारित आदेश को रिकॉर्ड पर लाने का आदेश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 सितम्बर को होगी।