22 August 2025

मिशन कर्मयोगी प्रशिक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना, जानिए कैसे पूर्ण करना है यह प्रशिक्षण

 

*मिशन कर्मयोगी*

EXCLUSIVE🚩🚩🚩


सर्वप्रथम क्रोम ब्राउज़र से प्रेरणा पोर्टल पर teacher लॉगिन करें ,क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर डेस्कटॉप मोड में कर लें। अब आपको लेफ्ट साइड में जो 3 डॉट दिख रहे हैं ,उस पर क्लिक करना है। सेकंड नम्बर पर आपको कर्मयोगी प्रशिक्षण का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें और विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए यह प्रशिक्षण पूर्ण करें।



एक बात और यदि फैमिली id बनाने में कोई समस्या आ रही तो हमें कॉल कर लें।


*दोनों ही कार्य मिशन कर्मयोगी और परिवार id महत्त्वपूर्ण हैं ,इसे अनदेखा न करें