22 August 2025

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के उपरान्त निलम्बन / बहाली एवं विद्यालय आवंटन के संबंध में।

 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के उपरान्त निलम्बन / बहाली एवं विद्यालय आवंटन के संबंध में।

* *निलंबित शिक्षक एवं शिक्षिका* जिनके विरूद्ध जांच की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है और *दोषमुक्त किया गया है तो उसे उसी विद्यालय में तैनाती* प्रदान की जायेगी जिसमें वह निलम्बन के समय तैनात था।


* शिक्षक एवं शिक्षिका को जांचोपरान्त उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली 1973 सपठित उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 में प्राविधानित *शास्तियां कमांक-01 का दण्ड अधिरोपित करते हुए बहाल किये जाने की स्थिति में उसी विकास खण्ड के ऐसे विद्यालय* जिसमें शिक्षक एवं शिक्षिका निलम्बन के पूर्व कार्यरत थे को रैण्डम बेसिस पर आर०टी०ई० मानकानुसार विद्यालय आवंटित किया जायेगा।


* शिक्षक एवं शिक्षिका को जांचोपरान्त *शास्तियां में कमांक-01 में उल्लिखित दण्ड से इतर कोई अन्य दण्ड अधिरोपित कर बहाल किये जाने की स्थिति में* जनपद के शून्य अध्यापक वाले विद्यालय में, शून्य अध्यापक वाले विद्यालय न होने की दशा में एकल अध्यापक वाले विद्यालय में तथा एकल अध्यापक वाले विद्यालय उपलब्ध न होने की स्थिति में आर०टी०ई० मानकों के अनुसार पदस्थापना की सबसे अधिक आवश्यकता वाले विद्यालय में पदस्थापना की कार्यवाही की जायेगी।