22 August 2025

कर्मयोगी प्लेटफार्म पर निर्धारित अनिवार्य प्रशिक्षण निर्देश: मिशन कर्मयोगी, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी/शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण सूची एवं अनुपालन आदेश

 

*निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, उ0प्र0, लखनऊ, शिक्षा निदेशक माध्यमिक/बेसिक, उ0प्र0, लखनऊ, निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उ0प्र0, लखनऊ, निदेशक, साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा, उ0प्र0, लखनऊ, निदेशक, सीमेट, उ0प्र0, प्रयागराज, समस्त अपर शिक्षा निदेशक, समस्त संयुक्त शिक्षा निदेशक, समस्त उप शिक्षा निदेशक,समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक एवं समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें-*



*li.🔹मिशन-कर्मयोगी🔹.il* 

*li.iGOT-कर्मयोगी-प्लेटफॉर्म.il*


 कृपया अवगत हो कि *अगस्त 2025 हेतु* कर्मयोगी प्लेटफार्म पर विभाग द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण (वीडियो प्रशिक्षण) निम्नवत है-


 *समस्त अधिकारियों तथा लिपिकीय संवर्ग हेतु* 


1️⃣Introduction to E-Office

2️⃣GeM में खरीद प्रक्रिया (उत्पादों के लिए) 

3️⃣Conflict Resolution 

4️⃣Leading From Within: Behavioural Strategies for Self-Leadership   

5️⃣Right To Information-RTI 


*समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मी हेतु*

 

6️⃣Complete Journey to Stress Management

7️⃣Time Management Skill

8️⃣Self Leadership

9️⃣Code of Conduct for Government Employees

🔟Manners and Etiquette


 *सभी पंजीकृत अधिकारियों/ कर्मचारियों /शिक्षकों /शिक्षणेत्तर कर्मी को विभाग द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण कोर्सेज में से न्यूनतम 1 कोर्स पूर्ण किया जाना अनिवार्य है।* 

 

अपने कार्यालय तथा जनपद में अवस्थित समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्यों/शिक्षकों/शिक्षिकाओं/गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को तत्काल अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण पूर्ण करने तथा सर्टिफिकेट जेनरेट करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

🔹 *iGOT Karmayogi App download हेतु लिंक▶️* *https://play.google.com/store/apps/details?id=com.igot..karmayogibharat


🔹 https://igotkarmayogi..gov.in पर आप द्वारा *पंजीकृत मोबाइल नंबर का प्रयोग कर लॉगिन* किया जा सकता है।


 आज्ञा से, 

*महानिदेशक, स्कूल शिक्षा*