22 August 2025

परिषदीय विद्यालय में मीट और शराब की दावत, वीडियो वायरल

देवरिया सलेमपुर,  । सलेमपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़री बाजार में चारपाई डाल कर गुरुवार को मीट और शराब की दावत की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग सकते में आ गया। मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने खुखुंदू थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पड़री बाजार गांव के दक्षिण भटनी-भरथुआ मार्ग पर उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को विद्यालय बंद होने के बाद बगल में रह रहे कुछ लोग पहुंच गए। उन्होंने विद्यालय के बरामदे में चारपाई व कुर्सी डालकर शराब व मीट की दावत की।




किसी ने इसका वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब विद्यालय प्रधानाध्यापक जयप्रकाश भारती पहुंचे तो इसकी भनक उन्हें लगी। वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रधानाध्यापक ने मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी है। खुखुन्दू के प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी रामप्यारे राम ने कहा कि मामला संज्ञान में है। कुछ अराजक तत्वों ने विद्यालय के अंदर मीट खाने के साथ शराब पी है। वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले में कार्रवाई को थाने में तहरीर दी गई है।