देशभर के *एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स* तब चौंक गए जब उन्होंने अपने मोबाइल में *कॉल करने वाला डायल पैड और कॉल स्क्रीन बदला हुआ* पाया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आशंका जताई कि शायद यह कोई नया सरकारी नियम है या फिर मोबाइल कंपनियां अब अपने हिसाब से फोन चला रही हैं। 🙆🏻♂️🤔
*बदलाव का कारण* (exclusive) 🚩
*लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।* दरअसल, यह बदलाव किसी नियम या कानून के कारण नहीं बल्कि Google Phone ऐप में जारी नया *“Material 3 Expressive Design”अपडेट* है। गूगल ने अपने *कॉलिंग ऐप का इंटरफ़ेस बदल दिया है* और यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुँच रहा है।
इस अपडेट के बाद *कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने का तरीका बदल गया है।* पहले जहां कॉल उठाने या काटने के लिए *ऊपर-नीचे स्वाइप* करना पड़ता था, *अब यूजर साइड में स्वाइप या एक टैप करके भी कॉल ले सकते हैं।* कॉल स्क्रीन अब पहले से अधिक रंगीन और आधुनिक दिखने लगी है। कॉल के दौरान दिखने वाले बटन अब लंबे-गोल (पिल-शेप्ड) हो गए हैं और एंड कॉल बटन बड़ा तथा साफ दिखाई देता है।
* इंटरफ़ेस में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। *अब फोन ऐप में केवल तीन टैब रहेंगे – होम, कीपैड और वॉइसमेल।* होम टैब में ही फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री एक साथ दिखाई देंगे। कॉल हिस्ट्री में हर कॉल अलग-अलग दर्ज होगी, चाहे एक ही नंबर से कई बार कॉल क्यों न हुई हो।