न्याय पंचायत बाराचिर्रा की अगस्त माह की शिक्षक संकुल बैठक बाराचिर्रा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) इस्माईलपुर में की गयी। जिसमें मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संकुल शिक्षक राजीव कुमार जौहरी ने कहा कि प्रत्येक माह पीटीएम और एसएमसी बैठकों का सफल आयोजन करते रहें। शिक्षक संकुल परमानंद ने कहा समर्थ एप के माध्यम से दिव्यांग बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति ऑनलाइन लगायी जाये। शिक्षक संकुल अल्पेश कुमार वैश्य ने कहा कि शारदा ऐप पर ड्रॉप आउट बच्चों को पंजीकृत अवश्य करें। कामिनी रानी ने कहा की कक्षा एक एवं दो के बच्चों में भाषा व गणित के लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करने का कार्य करते रहें।
नोडल शिक्षक संकुल जमीर अहमद ने शिक्षक नेटवर्किंग गतिविधि, एक सीख - एक बदलाव, डिकॉर्डिंग खेल, संख्या समझ, प्राथमिकता, प्रशंसा एवं समेकन आदि पर विस्तार से चर्चा की। हरेंद्र मोहन सिंह, परमानंद, काजिम अली, लुबना जबीं, ज्योति, आशीष कुमार मौर्य, अल्पेश कुमार वैश्य, मुनीश कुमार, सुरेश मिश्रा मौजूद थे।