बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने मंगलवार को पांच परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित दो शिक्षकों समेत सात का वेतन अवरुद्ध करते हुए एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को बीआरसी नेवादा के प्राथमिक विद्यालय मखऊपुर, बरियांवा, जूनियर विद्यालय दरियापुर, बरियांवा व चायल के प्राथमिक विद्यालय कठरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खामियां मिलने पर प्राथमिक विद्यालय कठरा के प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्राथमिक व जूनियर विद्यालय बरियांवा में उन्हें सबकुछ ठीक मिला। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में छात्रों का नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया।
इसके बाद उन्होंने बीपीबीआर जूनियर विद्यालय मखऊपुर व जनता जूनियर विद्यालय बरौलहा का निरीक्षण किया। जनता जूनियर विद्यालय बरौलहा में खामियां मिलने पर उन्होंने समस्त पांच शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा अनुपस्थित दो अन्य शिक्षकों का उन्होंने वेतन अवरुद्ध किया है। बीएसए की कार्रवाई से सम्बंधित शिक्षकों में दिनभर हड़कम्प मचा रहा।