नई दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत हर दूसरे पेंशनभोगी को मार्च 2025 के आंकड़ों के अनुसार, 1,500 रुपये प्रति माह से कम पेंशन मिलती है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि 31 मार्च 2025 तक इस योजना के तहत कुल 81,48,490 पेंशनभोगियों में से केवल 53,541 पेंशनभोगी या 0.65 प्रतिशत को 6,000 से अधिक मासिक पेंशन मिलती है।
हिस्सा था।
ये भी पढ़ें - एमडीएम के बाद बच्चों से थाली धुलवाई, वाीडियो वायरल...BSA ने जारी किया लेटर
ये भी पढ़ें - फिर से फंसे शिक्षकों के तबादले...सूची में नाम आने के बाद भी स्थानांतरण मुश्किल