22 August 2025

हर दूसरे पेंशनभोगी को 1,500 से कम मिल रहा

नई दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत हर दूसरे पेंशनभोगी को मार्च 2025 के आंकड़ों के अनुसार, 1,500 रुपये प्रति माह से कम पेंशन मिलती है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि 31 मार्च 2025 तक इस योजना के तहत कुल 81,48,490 पेंशनभोगियों में से केवल 53,541 पेंशनभोगी या 0.65 प्रतिशत को 6,000 से अधिक मासिक पेंशन मिलती है।


यह आंकड़ा ट्रेड यूनियनों द्वारा ईपीएस-95 के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन 9,000 करने की मांग के मद्देनजर आया है, जो श्रम व रोजगार मंत्रालय को सौंपे 17-सूत्रीय मांग पत्र का
हिस्सा था।


ये भी पढ़ें - एमडीएम के बाद बच्चों से थाली धुलवाई, वाीडियो वायरल...BSA ने जारी किया लेटर

ये भी पढ़ें - फिर से फंसे शिक्षकों के तबादले...सूची में नाम आने के बाद भी स्थानांतरण मुश्किल