महराजगंज, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को जल्द ही चयन वेतनमन का लाभ मिलने जा रहा है। बीएसए रिद्धी पांडेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर आफ लाइन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। इसमें करीब 400 से अधिक शिक्षकों को चयन वेतमान का लाभ मिल सकता है। परिषदीय विद्यालयों पर दस वर्ष तक संतोषजनक सेवा करने वाले शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ दिया जाता है। जिले के 1724 स्कूलों पर कुल 5321 नियमित शिक्षक हैं। इसमें से दस वर्ष तक संतोषजनक सेवा करने वाले शिक्षकों व शिक्षिकाओं को चयन वेतनमान का लाभ दिया जाना है।
इससे प्रति शिक्षक करीब 2500 से 4000 रूपये का लाभ होगा। चयन वेतनमान की प्रक्रिया पहले ऑनलाइन होनी थी। लेकिन पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सका। आनलाइन कार्य नहीं होने पर शिक्षक संगठनों ने बीएसए से आफलाइन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की थी। जिसके क्रम में बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि ऐसे शिक्षक जिनकी दस वर्ष की सेवा संतोषजनक है उस शिक्षक की संस्तुति समेत पत्रावली उपलब्ध कराएं। जिससे उनको चयन वेतमान का लाभ दिया जा सके। अगस्त में चयन वेतनमान दिलाने की मांग प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व मांडलहक मंत्री केशव मणि त्रिपाठी ने बीएसए से अगस्त माह में ही चयन वेतमान दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि चयन वेतमान का लाभ करीब 400 से अधिक शिक्षकों व शिक्षिकाओं को मिलना है। शिक्षकों व शिक्षिकाओं के चयन वेतमान की कार्यवाही चल रही है। पोर्टल में कुछ तकनीकी खराबी के कारण आफलाइन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। सितंबर तक प्रक्रिया पूरी कर लाभ दे दिया जाएगा। रिद्धी पांडेय, बीएसए