02 August 2025

समायोजन स्पेशल

 *समायोजन स्पेशल*


_युग्मन के पश्चात उत्पन्न छात्र-शिक्षक अनुपात और 1 km से अधिक दूरी के युग्मित स्कूलों का युग्मन निरस्त होने के निर्देश जारी होने के बाद उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए जो जानकारी अपने स्त्रोतों के माध्यम से प्राप्त हुई है ,उसके अनुसार अन्तःजनपदीय सरप्लस समायोजन में आवेदन करने की डेट बढ़ाई जा सकती है। अतः जिन युग्मित विद्यालयों के शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन OTP न आने की वजह से नहीं हो पा रहा है।वे साथी थोड़ा धैर्य रखें। विभाग सरप्लस साथियों को आवेदन करने का हर सम्भव मौका अवश्य देगा।_


  *आपका साथी*