02 August 2025

जर्जर भवन पर निम्न चेतावनी अंकित नहीं की तो प्रधानाध्यापक कार्यवाही के लिए रहें तैयार

 

जनपद-गोरखपुर।



जनपद में संचालित विद्यालयों के निरीक्षण, समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से यह संज्ञानित हो रहा है कि समस्त विकास खण्ड में कतिपय विद्यालय भवन की स्थिति खराब है। इस प्रकार के विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन किया जाना छात्र हित में कदापि उचित नहीं है। जिन भी विद्यालयों में जर्जर / निष्प्रयोज्य भवन उपलब्ध हैं, जिनकी तकनीकी रिपोर्ट आपको पूर्व में प्रेषित की जा चुकी है. उन विद्यालयों को तत्काल नीलाम कराते हुए ध्वस्तीकरण कराना सुनिश्चित करें साथ ही यदि तकनीकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं है तथा प्रथम दृष्टया विद्यालय भवन जर्जर प्रतीत होता है तो उक्त भवन पर लाल रंग से चेतावनी के रूप में यह भवन जर्जर स्थिति में है, यहां प्रवेश सख्त वर्जित है। यह भवन असुरक्षित घोषित किया गया है, आपकी सुरक्षा हेतु प्रवेश न करें और सुरक्षित रहें। अंकित कराते हुए उक्त भवन को बंद कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त यदि आप लोगों द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराये गये जर्जर भवनों की सूची के अतिरिक्त यदि अन्य कोई विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में है तो, उसकी सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायें।


अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करायें तथा सम्बन्धित प्र०अ०/प्र०प्र०अ० को उक्त के सम्बन्ध में अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें, यदि किसी भी जर्जर भवन पर उक्त चेतावनी अंकित नहीं पाया जाता है एवं किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित होती है तो सम्बन्धित प्रधानाध्यापक / प्र० प्रधानाध्यापक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को संयुक्त रूप से जिम्मेदार मानते हुए कठोर विभागीय कार्यवाही सम्पादित कर दी जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप सम्बन्धित की होगी।