बुलंदशहर/खानपुर। इंटर कॉलेज कनौना में सोमवार को कीटनाशक के छिड़काव से छाक्ष-छात्राओं के बीमार होने के बाद मंगलवार को भी डर का माहौल रहा। अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा। शिक्षक इंतजार करते रहे। कस्बे के अस्पतालों में दूसरे दिन भी परिजन अपने बच्चों को उपचार के लिए लेकर आए। 35 छात्र-छात्राओं का मेरठ मेडिकल काॅलेज, एक छात्रा का खानपुर और 21 का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। शेष घर भेजे जा चुके हैं।