02 August 2025

पीडीए पाठशाला शिक्षा का समाजवादी ब्रेनवॉश: भूपेंद्र

भाजपा ने समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला पर कड़ा एतराज जताया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सहारनपुर में सपा द्वारा शुरू की गई ‘पीडीए पाठशाला’ में बच्चों को ‘ए फॉर अखिलेश यादव’ और ‘डी फॉर डिंपल यादव’ जैसे पाठ पढ़ाए जाने की कड़ी निंदा की है।



भूपेंद्र सिंह ने इसे बच्चों की कोमल चेतना में राजनीतिक विष घोलने की साजिश करार दिया और इसे ‘शिक्षा नहीं, समाजवादी ब्रेनवॉश’ बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी तब भी उसने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया और आज भी कर रही है। अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए सपा इस हद तक गिर चुकी है कि अब वह ‘ए’ फॉर अखिलेश और ‘डी’ फॉर डिम्पल का पाठ बच्चों को पढ़ा रही है। पाठशाला में भी उनकी सोच परिवार से आगे नहीं बढ़ पाई। उन्हें सच में बच्चों के भविष्य की चिंता होती तो वो बच्चों को महापुरुषों के बारे में पढ़ाते।