लखनऊ। प्रदेश के बेसिक माध्यमिक विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण शुक्रवार से शुरू हो गया है।
मंडलवार 36 अधिकारियों की टीम जिलों में जाकर बेसिक, माध्यमिक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में छात्र-छात्राओं के नामांकन, निर्माण, मूलभूत सुविधाओं, मिडडे मील की व्यवस्था आदि की भौतिक जांच कर रही हैं। हर मंडल में लगाए गए दो-दो अधिकारियों ने शुक्रवार को अलग-अलग स्कूलों में जाकर वहां की व्यवस्था देखी। यह प्रक्रिया चार अगस्त तक चलेगी। इस दौरान जिले व मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करके भी कमियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इसकी फाइनल रिपोर्ट महानिदेशालय को दी जाएगी ताकि यहां से भी कमियों को ठीक करने के लिए निर्देश दिए जा सकें।