आयकर विभाग ने लखनऊ और गोण्डा में टैक्स प्रैक्टिशनर के ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर को साक्ष्य मिले थे कि सरकारी विभागों के कर्मचारियों का रिटर्न ये प्रैक्टिशनर फर्जी तरीके भर रहे थे।
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार, गोण्डा की आवास विकास कॉलोनी में ये छापे मारे गए। लखनऊ में आईटीआर भरवाने वाले प्रैक्टिशनर से जुड़े बड़ी संख्या में केन्द्रीय सुरक्षा बलों के कर्मचारी मिले, जिनके फर्जी रिटर्न भरे गए हैं।
गोमती नगर विस्तार के विज्ञान खंड स्थित शारदा ग्रीन में रहने वाले प्रदीप गुप्ता के आवास पर सुबह छह बजे से रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। सूत्रों के अनुसार चार्टेड अकाउंटटेंट सीधे सामने न आकर प्रदीप गुप्ता से रिटर्न फाइल करवा रहे थे। करीब 6000 एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अफसरों,जवानों के रिटर्न जमा कराए गए थे। इसके ऐवज में चार्टेड अकाउंटेट प्रदीप गुप्ता को कमीशन देते थे।