02 August 2025

पीजीटी अक्तूबर, टीजीटी दिसंबर, टीईटी जनवरी में


प्रयागराज,  प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) की भर्ती परीक्षा 15-16 अक्तूबर को कराई जाएगी। प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की भर्ती परीक्षा के लिए 18-19 दिसम्बर की तिथि तय की गई है।



उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की शुक्रवार को हुई बैठक में आगामी परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया गया। उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 29-30 जनवरी को होगी। प्रदेश में 23 जनवरी 2022 को आखिरी बार टीईटी 2021 कराई गई थी। अब चार साल बाद टीईटी कराने का फैसला हुआ है। टीजीटी के 3539 पदों पर आवेदन वाले 8,68,531 और पीजीटी के 624 पद पर फार्म भरने वाले 4,64,605 अभ्यर्थियों को तीन साल से परीक्षा का इंतजार है।


चौथी बार टीजीटी, पांचवीं बार दी पीजीटी की परीक्षा तिथि: आयोग ने शुक्रवार को चौथी बार टीजीटी की परीक्षा तिथि घोषित की है। पहले चार व पांच अप्रैल को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था। बाद में 14-15 मई को कराने पर सहमति बनी। हालांकि परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र सिंह ने 30 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा 21-22 जुलाई को कराने की सूचना दी थी। अब 18-19 दिसम्बर की तिथि तय की गई है। प्रवक्ता भर्ती परीक्षा पहले 11-12 अप्रैल को कराने का निर्णय लिया गया था।