लखनऊ। कैंट में शुक्रवार को आरए बाजार स्थित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा को दूसरे शिक्षक देवेंद्र सिंह पर लात-घूंसों से पीटने का आरोप लगा है। मामले में कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और धमकी की धारा में एफआईआर दर्ज की है।
पीजीआई के वृंदावन सेक्टर 12 निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र के मुताबिक शुक्रवार को वह कक्षा नौ में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे थे, तभी देवेंद्र सिंह ने कर्मी को कक्षा में भेजकर विद्यार्थियों को बुलाने को कहा। इस पर उन्होंने पीरियड खत्म होने पर विद्यार्थियों को भेजने की बात कही। पुष्पेंद्र का आरोप है कि इस बात से देवेंद्र आग बबूला हो गए और कक्षा में आकर विद्यार्थियों के सामने उनसे गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपी ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। किसी तरह से भागकर पुष्पेंद्र ने अपनी जान बचाई। उन्हें काफी चोटें आ गईं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित शिक्षक का आरोप है कि पिटाई के कारण वह विद्यार्थियों के सामने काफी अपमानित हो गए। पीड़ित ने कैंट पुलिस से शिकायत की। थानाध्यक्ष गुरप्रीत कौर के मुताबिक मामले की विवेचना चल रही है। पीड़ित शिक्षक को बयान के लिए बुलाया जाएग