02 August 2025

पीएमश्री स्कूल की कक्षा में छात्र के कपड़े उतरवाए, जांच बैठी

  




जलालाबाद (शामली)। कस्बे के पीएमश्री स्कूल में भरी कक्षा में छात्र के कपड़े उतरवाने और बच्चों को पिलाए जाने वाले दूध में आधा पानी मिलाने की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। मामले में जांच समिति गठित करते हुए मंगलवार को स्कूल में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हामिद हुसैन जांच के लिए पहुंचे, हालांकि प्रधानाध्यापिका छुट्टी पर थीं। अधिकारियों ने अन्य शिक्षिकाओं से मामले को लेकर पूछा तो प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाए। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने जल्द रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपने की बात कही है।

अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के अनुसार, कस्बा जलालाबाद स्थित पीएमश्री विद्यालय की एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कहा गया कि वायरल वीडियो में कक्षा में ही प्रधानाध्यापिका गीता ने कक्षा चार के एक छात्र की शर्ट उतरवाते हुए दूसरे छात्र को पहना दी। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसके साथ ही स्कूल में सोमवार को बच्चों को दिए जाने वाले दूध में भी लगभग 15 लीटर पानी मिलाने का वीडियो भी वायरल हुआ।