02 August 2025

जांच में अनुपस्थित एक प्राधानाचार्य और पांच शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

 


मड़िहान। तहसील के रैकरा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण में प्रधानाचार्य समेत अनुपस्थित पांच शिक्षकों से खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। कहा है कि तीन दिन के अंदर बीआरसी कार्यालय में जवाब नहीं दिया गया तो कार्रवाई की जा सकती है। यह जांच 80 दिन पूर्व हुई थी इसमें एक शिक्षक को छोड़कर अन्य सभी अनुपस्थित मिले थे।





जांच टीम ने पांच मई 2025 को विद्यालय की जांच की थी। उस समय मात्र एक शिक्षक आलोक गिरी को छोड़कर अन्य सभी अनुपस्थित रहे। इसमें प्रभारी प्रधानाचार्य विजय कुमार सिंह समेत सहायक अध्यापक अरविंद कुमार सिंह, बच्चेलाल यादव तथा दो शिक्षा मित्र सीमा देवी, नागेंद्र प्रताप बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति लापरवाह मानते हुए स्पष्टीकरण की नोटिस जारी की गई। नोटिस जारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि तीन दिन के अंदर बीआरसी कार्यालय में संतोष जनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।