02 August 2025

अब ग्रामप्रधानों की शिकायत करना आसान नहीं, जानिए कैसे?

 

🚨अब ग्रामप्रधानों की शिकायत करना आसान नहीं:


👉अब ग्राम प्रधान की शिकायत केवल उसके ग्रामसभा का ही कोई निवासी हलफनामा लगाकर कर सकता है।


👉और कोई बाहरी नही, ग्रामसभा का भी व्यक्ति जो प्रधान की शिकायत कर रहा है अगर वह शिकायत झूठी अथवा फर्जी निकली तो उस व्यक्ति के खिलाफ सुसंगत धाराओ में विधिक कार्यवाही होगी।