03 September 2025

अब सारे शिक्षक नेता/मंत्री आश्वाशन देंगे कि आर्टिकल 142 का है यह आदेश: अब हर शिक्षक को करना होगा टीईटी क्वालीफाई

 

अब सारे शिक्षक नेता आश्वाशन देंगे , मंत्री –संत्री भी सांत्वना वाले बयान देंगे पर सत्य यही है कि शिक्षक वही रहेगा जो टीईटी होगा , यह निर्णय आर्टिकल 142 की शक्ति से दिया आदेश है अतः जो भी शिक्षक टीईटी उत्तीर्ण नहीं हैं, दो वर्ष का समय मिला है , कर लेंगे, इतनी हाय तौबा क्यों!

     इस आदेश को कानून समझिए। टीईटी और सीटेट दोनों को मिलाकर 4 मौके मिलेंगे, एक सामान्य शिक्षक को इन्हें उत्तीर्ण कर लेना कोई बड़ी बात नहीं इसलिए किसी के बहकावे में बिना आए आप सिलेबस देख लीजिए , क्लेरिटी आ जाएगी,पहली बार में ही ससम्मान क्लियर हो जाएगा।


फिर एक बार कहूंगा कि सीखना, सिखाना ही हमारी विशेषज्ञता है । बिल्कुल भी चिंतित न हों,सबका पहले प्रयास में ही क्वालीफाई हो जाएगा।