प्रयागराज। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. ज्ञानप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में अलोपीबाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के टीईटी संबंधी निर्णय पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से विशेष याचिका दायर कर पुनर्विचार कराने की मांग की गई।
डॉ. सिंह ने कहा कि यह आदेश विधिक रूप से न्यायोचित नहीं है और इससे लाखों शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बैठक में प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष लालमणि पटेल समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।