प्रदेश में तीन राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षणेत्तर (नॉन टीचिंग) कर्मचारियों के 948 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 468 नियमित और 480 आउट सोर्सिंग के पद हैं। प्रत्येक विश्वविद्यालय में 316 पदों पर शिक्षणेत्तर कर्मी रखे जाएंगे। जिसमें से 156 स्थायी पद और 160 पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को पदों के सृजन का आदेश जारी कर दिया गया है। अब जल्द इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुरादाबाद के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय और बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में भर्ती की जाएगी। विशेष सचिव, उच्च शिक्षा निधि श्रीवास्तव की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रत्येक विश्वविद्यालय में सृजित किए गए 316 पदों में से नियमित वेतनमान के सृजित 156 पद हैं। जिसमें उप कुलसचिव के दो, सहायक कुलसचिव के तीन, कनिष्ठ सहायक के 60, लैब असिस्टेंट के 24, लैब टेक्नीशियन के 15, वरिष्ठ सहायक के 12, प्रधान सहायक के पांच, आशुलिपिक के चार, सहायक लेखाकार के तीन और लेखाकार, वैयक्तिक सहायक, स्टाफ नर्स, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष व पुस्तकालय सहायक के दो-दो पदों पर भर्ती होगी।
जल्द शुरू की जाएंगी भर्तियां, आदेश जारी
प्रत्येक विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से जो 160 पद भरे जाएंगे, उनमें 40 कंप्यूटर ऑपरेटर, 50 चपरासी, पुस्तकालय परिचर व वाहन चालक पांच-पांच और 20-20 स्वच्छकार, चौकीदार व माली भर्ती किए जाएंगे। बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने इन तीनों विश्वविद्यालयों में शैक्षिणक पदों का सृजन किया था और अब गैर शैक्षिणिक पदों के सृजन का आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब जल्द भर्तियां शुरू की जाएंगी।