*मा. सुप्रीम कोर्ट के टेट के आदेश के संबंध में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा वर्चुअल मीटिंग की गयी........*
*वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान में – न्याय होना चाहिए*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*20–30 वर्षों से अपने अनुभव और समर्पण से बच्चों का भविष्य सँवारने वाले हमारे वरिष्ठ शिक्षक आज अन्याय का सामना कर रहे हैं।*
*उन पर TET थोपना न केवल अनुचित है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था के लिए भी हानिकारक है।*
*सच्चाई यह है:*
*वरिष्ठ शिक्षक ही विभाग की रीढ़ हैं।*
*जिनकी नियुक्ति उस समय हुई जब TET की अनिवार्यता नहीं थी, उन पर आज TET लागू करना सरासर अन्याय है।*
*यदि कोर्ट कहती कि TET न होने पर प्रमोशन रोका जाएगा, तो वह समझने योग्य बात थी।*
*लेकिन सेवा छोड़ने (Service Quit) की शर्त लगाना अत्यंत कठोर और अव्यावहारिक है।*
👉 *हम सब एक स्वर में मांग करते हैं कि इस अव्यावहारिक आदेश पर पुनर्विचार किया जाए और वरिष्ठ शिक्षकों के अनुभव का सम्मान हो।*
*आप सभी धैर्य बनाये रखे उoप्रo महिला शिक्षक संघ एवं अखिल भारतीय महिला शिक्षक संघ नई दिल्ली शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए, शिक्षकों के हितों की सुरक्षा के लिए, शिक्षकों को सम्मान दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है l*
*वरिष्ठ शिक्षकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा*
*उoप्रo महिला शिक्षक संघ UPMSS*
*अखिल भारतीय महिला शिक्षक संघ नई दिल्ली*