महानिदेशक स्कूल शिक्षा का बयान: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का प्रभाव पदोन्नति पर पड़ सकता है
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का अभी गहन अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस फैसले का असर शिक्षकों के समायोजन या स्थानांतरण पर नहीं पड़ेगा। हालांकि, शिक्षकों की पदोन्नति पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।
अधिकारी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि समायोजन और स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी, लेकिन पदोन्नति के मामले में आगे कोई संसोधन या दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - UP नई भर्ती के लिये अधियाचन के प्रारूप पर कल लग सकती है अंतिम मुहर
ये भी पढ़ें - जनपद में सेवा के अंतिम पड़ाव में 3150 शिक्षकों को देनी होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
ये भी पढ़ें - संपूर्ण विवरण: पदोन्नति टीईटी नौकरी✍️पार्ट 1.
ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षकों के भविष्य पर संकट: सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बढ़ाई मुश्किल, टीईटी की अनिवार्यता से बढ़ी चिंता