अपना दल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मांग की है कि अब ओबीसी क्रीमीलेयर की आय सीमा आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख की जाए। साथ ही उन्होंने ओबीसी मंत्रालय के गठन की भी मांग की। अनुप्रिया मंगलवार को लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में पार्टी की बैठक को संबोधित कर रही थीं।
विपक्षी सरकारों ने नहीं बढ़ाई थी क्रीमीलेयर: उन्होंने आउटसोर्सिंग भर्ती के लिए निगम बनाए जाने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आउटसोर्सिंग के पदों की भर्ती में आरक्षण की मांग कर रही थी, जो पूरी हुई। पिछड़ों का हित राजग सरकार में ही सुरक्षित है। विपक्षी दल जब सत्ता में रहे तो उन्होंने ओबीसी क्रीमीलेयर की आय सीमा नहीं बढ़ाई। पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी बूथ स्तर तक अपना संगठन मजबूत करेगी। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि विधानसभा प्रभारी बनाए गए पदाधिकारी अपनी विधानसभा की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।
बिहार चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस व राजद नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने की अनुप्रिया पटेल ने निंदा की। उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो मां की पूजा की जाती है। विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है।