03 September 2025

UP नई भर्ती के लिये अधियाचन के प्रारूप पर कल लग सकती है अंतिम मुहर

 🔳 उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग मे हुई बैठक 


🔳 UP नई भर्ती के लिये अधियाचन के प्रारूप पर कल लग सकती है अंतिम मुहर


उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।  

आयोग ने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए भेजे जाने वाले ई-अधियाचन के एक समान प्रारूप पर सभी विभागों से सहमति प्राप्त कर ली है


 नवीन भर्ती के लिए अहम कदम  

- सभी विभागों के साथ बैठक में शिक्षा सेवा चयन आयोग ने भर्ती अधियाचन के साझा प्रारूप को अंतिम रूप देने पर चर्चा की है

- संभावना है कि कल अंतिम मुहर लग सकती है, जिससे प्रदेश में नई नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी 

- विभागों में अलग-अलग शिक्षक भर्ती हेतु एक समान प्रारूप लागू करने के प्रस्ताव पर सकारात्मक सहमति जताई गई है


## क्या है आगे की प्रक्रिया  

- अगर कल बैठक में अंतिम मुहर लग जाती है, तो भविष्य में शिक्षक भर्ती के लिए सभी विभाग एक समान प्रारूप का पालन करेंगे

- यह बदलाव चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाएगा


शिक्षा विभाग से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है – अब भर्ती प्रक्रिया में आएगी गति और पारदर्शिता