03 September 2025

ईसीसीई एजुकेटर्स की नियुक्ति के लिए सत्यापन कार्य शुरू

प्रयागराज। संगमनगरी के 287 लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन) एजुकेटर्स की नियुक्ति प्रक्रिया गति पकड़ चुकी है। सेवायोजना पोर्टल पर इस पद के लिए कुल 1099 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रक्रिया के प्रथम चरण में अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कार्य मंगलवार से आरंभ हुआ। पहले ही दिन 500 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 237 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों का सत्यापन कराया।



यह प्रक्रिया चार सितंबर तक पूरी की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवव्रत सिंह ने बताया कि ईसीसीई एजुकेटर्स का मुख्य कार्य तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना है।